मौसम ने ली करवट देखें कहां कहां है भारी बारिश की संभावना

Advertisements

मौसम ने ली करवट देखें कहां कहां है भारी बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है तो कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 7 अक्टूबर को यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। IMD ने इन राज्यों रेड अलर्ट जारी किया है।

Advertisements

इसके अलावा विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित कई राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 25 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे । कहीं हल्की तो कहीं मध्यम श्रेणी के वर्षा होने के आसार है। गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 30 जबकि न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

मौसम विभाग ने आज यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी व सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में गरज-चमक व तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई और जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार हैं। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी यूपी के जिलों में भी 9 अक्टूबर तक बारिश होगी। आईएमडी ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 7 अक्टूबर के लिए उत्तराखंड व उत्तर-पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *