यहां मिला 2 हजार साल पुराना आलीशान विला, सुविधाएं देख वैज्ञानिकों की भी चौंधियां आंखे

Advertisements

यहां मिला 2 हजार साल पुराना आलीशान विला, सुविधाएं देख वैज्ञानिकों की भी चौंधियां आंखे

 

 

Advertisements

इन दिनों जर्मनी का बवेरिया के कैंपटन चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों प्राचीन बस्ती में खुदाई के दौरान दो हजार साल पुराना एक आलीशान विला मिला है। बताया जा रहा है की ये विला जर्मनी के सबसे पुराने घरों में से एक है। तो वहीं इस विला के अंदर की सुविधाएं जो सामने आई है उसे देख वैज्ञानिक भी हैरान है। बता दें कि खुदाई में मिला ये ढांचा करीब 800 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है और ये दो मंजिला है। खास बात ये है की इस आलीशान विला के अंदर पुरातत्वविद को थर्मल बाथ और अंडरफ्लोर हीटिंग जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है। वहीं जिस शहर में ये विला मिला है उसका इतिहास रोम से जुड़ा हुआ है जिसे करीब 2 हजार साल पहले बसाया गया था। इसे पहले cambodunum नाम से जाना जाता था। रोमन बस्तियों में लोग लकड़ी और मिट्टी के घर बनाया करते थे लेकिन cambodunum ही एक ऐसी जगह थी जिसे रोमन लोगों ने ईंट और पत्थरों से बनाया था। Cambodunum को बाद में कैंपटन नाम से जाना गया जिसे रोमन ग्रिड प्लान के मुताबिक बनाया गया था और इस शहर में कई सुविधाएं थी। इस एरिया का एडमिनिस्ट्रेटिव सेंटर भी था और रोमन के रेतिया प्रांत के गवर्नर का ऑफिशियल रेजिडेंस भी यहीं था और 120 AD तक यही एरिया इस प्रांत की राजधानी भी था।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *