स्कूली छात्राओं को दी जा रही है सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बेटियां खुद करेंगे अब अपनी सुरक्षा
मेघा तिवारी / अज़हर मलिक /छत्तीसगढ़
देश के अंदर लगातार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने जैसे मामले सामने आ रहे हैं , महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए सरकार और एनजीओ सामाजिक संस्थाएं द्वारा लगातार महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देते हैं जागरूक करते हैं,
उसी क्रम में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बेटियों को सुरक्षित करने का बीड़ा विधायक विकास उपाध्याय ने उठाया है, बेटियों को सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है विकास उपाध्याय के निर्देशन में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में बेटी सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें स्कूली छात्रों को उनके प्रति कानूनी रास्ते बताए जा रहे हैं साथियों ने सेल्फ डिफेंस के कुछ तौर तरीके बताकर ट्रेनिंग दी जा रही है, इसी अभियान के चलते 6 सितंबर को डिफोडिल्स स्कूल कोटा के 8वी से 12वी में पढ़ने वाली 253 छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हर्षा साहू ने प्रशिक्षण दिया एक दिवस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद प्रकाश जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय बेटियो की सुरक्षा विषय को लेकर बहुत सजग है इसलिए विधायक विकास उपाध्याय अपनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों की छात्राओं को हर्षा साहू के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण देने आगाज किया हैं विधायक के इस कार्य की विधानसभा में जमकर वाहवाही होती हुई दिखाई दे रही है तो वही स्कूल की प्रिंसिपल और स्कूल के स्टाफ इस प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारी छात्राओं के लिए फायदेमंद रहा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर, स्टाफ और हर्षा कराते अकादमी से ऋतु , प्रतिमा कुमार, व और भी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे