प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का मुक्की, घायल हुए कई पुलिसकर्मी

Advertisements

प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का मुक्की, घायल हुए कई पुलिसकर्मी

मेघा तिवारी/ रायपुर छत्तीसगढ़

भाजपाइयों के विधानसभा घेराव के दौरान हुई धक्का मुक्की में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना में एडिशनल एसपी, CSP सहित 15 से 20 पुलिसकर्मियों को चोटे आई है। रायपुर पुलिस ने इस मामले में प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।

Advertisements

रायपुर. पीएम आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल सरकार और भारतीय जनता पार्टी में ठनी हुई है। बजट सत्र के दौरान बीजेपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक उठाया है। भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर 15 मार्च को विधानसभा घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड्स, ट्रकों और टैंकरों से रास्तों को ब्लॉक कर दिया था। भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने वॉटर कैनन से बौछार की और अश्रुगैस के गोले फेंके।

 

भाजपा के द्वारा विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा विधानसभा को घेरने के लिए आगे बढ़े और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के हिस्सो को तोड़ते हुए विधानसभा की ओर आगे बढ़ रहे थे। लगातार समझाइस, धारा 144 के उल्लंघन और रुकने तथा तोड़फोड़ ना कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के अनाउंस मेंट के बाद भी जब उनके द्वारा तीसरे बैरिकेड को तोड़ते हुए चौथे बैरिकेड के पास पहुंचे, तब पुलिस द्वारा एतिहात के तौर पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए अश्रु गैस का प्रयोग किया गया ।

 

प्रदर्शन के दौरान कई मौक़ों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुज्जतबाज़ी भी की गई। एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला, राहुल देव शर्मा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी आज़ाद चौक नीतेश ठाकुर समेत लगभग 15 से 20 पुलिसकर्मियों को चोटे आई। प्रदर्शकारियों द्वारा शासकीय संपत्ति को नुक़सान भी पहुँचाया गया।

 

 

 

प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए लगभग 80 लोगों की प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी की गई जिन्हें शाम को लगभग 6:00 बजे रिहा कर दिया गया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *