बर्थडे से एक दिन पहले उठ गई शाहरुख खान की करोड़ों की गाड़ी, नेटिजन्स ने लगाया EMI न भरने का आरोप
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जहां आज अपना 57 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है तो वहीं जन्मदिन से एक दिन पहले बीच सड़क से किंग खान की करोड़ों की गाड़ी को टोचन कर लिया गया। बताया जा रहा है कि बीते दिन शाहरुख खान की महंगी लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज बेंज इस क्लास को बीच सड़क से उठाई गई है। शाहरुख की इस महंगी चमचमाती सफेद कार की कीमत 1.59 करोड़ रुपए है और इस कार के टोचन होने के बाद से नेटिजन्स लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनपर निशाना साध रहे है। नेटिजन्स का कहना है कि उन्होंने EMI नहीं भरी होगी जिसके बाद शाहरुख की गाड़ी को उठा लिया गया है। वहीं माना जा रहा है कि गाड़ी टोचन होने की वजह पार्किंग गलत य फिर गाड़ी खराब होना हो सकती है। बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इस दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है लेकिन अब उनका सुर्खियों में आना उनकी महंगी गाड़ी मर्सिडीज भी वजह बन गया है।