श्लोका अंबानी की प्रेरक कहानी: ‘मां भी ऑफिस जाती है’ कहकर बदली सोच, ConnectFor से लाखों ज़िंदगियों को जोड़ा
देश की सबसे अमीर कारोबारी फैमिली की बहू होकर भी श्लोका अंबानी ने सिर्फ शोहरत नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ कर गुजरने का रास्ता चुना। जहां एक ओर वो दो बच्चों की मां हैं, वहीं दूसरी ओर वो ConnectFor जैसी सोशल पहल की सह-संस्थापक भी हैं, जिसने अब तक 1 लाख से ज्यादा वॉलंटियर्स और हजारों NGOs को जोड़ा है। हाल ही में एक शो में श्लोका ने कहा – “जैसे तुम स्कूल जाते हो, मम्मा ऑफिस जाती है” – यह लाइन अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है और वर्किंग मदर्स के लिए मिसाल बन गई है। प्रिंसटन और LSE जैसी यूनिवर्सिटीज़ से पढ़ाई करने के बावजूद श्लोका ने कॉरपोरेट नहीं, समाज की सेवा चुनी और आज वे देश में structured volunteering की एक नई मिसाल पेश कर रही हैं।