सोनाली फोगाट डेथ केस की होगी CBI जांच, गोवा सरकार ने दिए आदेश
अज़हर मलिक
सोनाली फोगाट डेथ केस की CBI जांच होगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। सीएम सावंत का कहना है कि गोवा पुलिस इस डेथ केस में लगातार जांच में जुटी हुई है लेकिन फोगाट के परिवार की मांग को देखते हुए इस केस की जांच CBI को सौंपी है। बता दें कि टिकटॉक फेम और बीजेपी नेता सोनाली की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में गोवा स्तिथ एक क्लब में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। उधर इस डेथ केस में लगातार फोगाट के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे है जिसको स्वीकार करते हुए गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जांच CBI को सौंपने का बड़ा फैसला लिया है।