शिक्षक बना भक्षक, मासूम बच्ची के साथ करता था छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा जेल

Advertisements

कोहका स्तिथ स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के संगीत शिक्षक को पॉस्को एक्ट मे पुलिस ने किया गिरफ्तार,शिक्षक पर 11साल की नबालिक छात्रा से छेड़ छाड़ करने का लगा है आरोप

मेघा तिवारी / छत्तीसगढ़

दुर्ग/भिलाई : देश के अंदर इससे ज्यादा शर्मसार और क्या होग , जब एक शिक्षक बन जाए भक्षक गुरु का मर्तबा भगवान के मर्तबा सेवी बड़ा माना जाता है लेकिन कुछ कलंकित शिक्षक अपनी हवस के चलते हैं, गुरु शिष्य के पवित्र अटूट रिश्ते को कलंकित करते हुए दिखाई दे रहे हैं

Advertisements

ऐसा ही कुछ भिलाई के आर्यनगर कोहका से एक शर्मनाक घटना सामने आई है ,जहा 10 वर्ष की बच्ची से सनातन नगर कोहका मे स्तिथ स्वामी विवेकानंद मिमोरियल हायर सकेंडरी स्कूल के संगीत टीचर द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है।इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले म्यूजिक टीचर पर स्मृति नगर चौकी मे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

पीड़ित बच्ची के मुताबिक संगीत शिक्षक राम अवतार कलिहारी 51 वर्ष द्वारा स्कूल मे कथित तौर पर बच्ची को अनुचित तरीके से छुआ और उससे दुष्कर्म करने की कोशिस करते हुए उसे कथित रूप से परेशान किया छेड़छाड की । बच्ची 7वी क्लास की छात्रा है।घटना गरुवार लगभग 12 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मताबिक 11 वर्षीय नबालिक बच्ची आर्य नगर कोहका मे अपने मौसी के घर रहकर पढ़ाई करती है।बच्ची के माता पिता मरोदा मे रहकर मजदूरी का काम करते है। घटना के बाद से ही बच्ची गुमसुम रहने लगी और स्कूल जाने के नाम पर बच्ची सहम जाती थी। मौसी द्वारा बार बार बच्ची से पूछने पर उसने सारा घटना क्रम बताया घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्मृति नगर चौकी पहुंच मामले की जानकारी पुलिस की दी।

 

स्कूल प्रबंधक और पालक समिति अध्यक्ष बच्ची के परिजनों पर बना रहे समझौते का दबाव: वही परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पूरे मामले पर स्कूल के प्रधानाचार्य और स्कूल पालक समिति के अध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिवार के ऊपर मामला उजागर नही करने को लेकर लगातार दबाव बनाया गया और उन्हें धमकाते हुए मामला रफ़ा दफ़ा करने की बात कही गई। बच्ची स्कूल के आरोपी शिक्षक से संगीत सिखने जाती थी। आरोपी शिक्षक के द्वारा बच्ची से छेड़छाड़ किया गया है। जिसमे आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर धारा 354(8)पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपी संगीत शिक्षक रामअवतार कलिहारी को उसके रामनगर स्तिथ घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Advertisements

Leave a Comment