दो बेटियों का हुआ भयावह अंजाम, श्रद्धा के बाद अब पिता ने की बेटी की हत्या
श्रद्धा और आयुषी दोनों लड़कियों ने अभी अपने सपने बुनने ही शुरू किए थे की उनके सपनों पर हत्यारों का ग्रहण लग गया। श्रद्धा का हत्यारा जहां उसका बॉयफ्रेंड निकला तो वहीं आयुषी को तो उसके खून ने ही मार डाला।
सूटकेस में फेंका शव
आयुषी और श्रद्धा की हत्या की कहानी उन दो लड़कियों के विश्वास को छलनी और चकनाचूर करने की कहानी जिन्होंने अभी अपने तरीके से जिंदगी की शुरुआत की सीडी में पहला कदम रखा था। श्रद्धा को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया जबकि आयुषी को उसी के पापा ने मार डाला जिनकी गोद में किलकलियां मारती हुई बच्ची से बड़ी हुई। बता दें की उत्तरप्रदेश के मथुरा में 17 नंबर को लड़की की हत्या कर सूटकेस में शव को फेंका गया। सूत्रों के मुताबिक आयुषी का हत्यारा उसका पिता है जिसने आन की खातिर बेटी की हत्या कर दी। पिता ने स्वीकार करते हुए कहा की आयुषी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी लेकिन जैसे ही वह घर लौटी पिता आरोपी ने अपना आपा खो दिया और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने शव को सूटकेस में बंद कर यमुना एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर फेंक दिया। वहीं जब पुलिस को शव वाले सूटकेस का पता चला तो आयुषी हत्याकांड का खुलासा हुआ।