Tesla की एंट्री से मचेगा धमाल! भारत में लॉन्च की तैयारी, जानिए कब से बिकेगी Tesla कार
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla आखिरकार भारत में एंट्री को लेकर सीरियस दिख रही है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक Tesla ने भारत सरकार से बातचीत तेज़ कर दी है और जल्द ही देश में अपनी फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि Tesla Model 3 और Model Y जैसी पॉपुलर कारें सबसे पहले भारत में लॉन्च की जाएंगी। खास बात यह है कि सरकार द्वारा आयात टैक्स में छूट के बाद Tesla की EV कारें अब आम लोगों के बजट में भी आ सकती हैं।
Tesla की टीम ने हाल ही में भारत के कई राज्यों का दौरा किया है, जहां कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और डीलरशिप सेटअप पर विचार कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि Elon Musk खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और इस मीटिंग को भारत में Tesla के लिए बड़ा पॉजिटिव सिग्नल माना जा रहा है।
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है, तो 2025 की शुरुआत में भारत में Tesla कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। Tesla की एंट्री न सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को बूस्ट देगी, बल्कि भारत को EV मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने की दिशा में भी यह कदम अहम होगा।
Tesla India से जुड़ी इस खबर पर नज़र रखिए, क्योंकि आने वाले दिन भारत की ऑटो इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।