“ऑपरेशन लगाम” में पुलिस की बड़ी कार्रवाई – कहीं बीयर, कहीं चिकन… हर गड़बड़ी पर पैनी नज़र

Advertisements

“ऑपरेशन लगाम” में पुलिस की बड़ी कार्रवाई – कहीं बीयर, कहीं चिकन… हर गड़बड़ी पर पैनी नज़र!

 

कुछ लोग समझते हैं कि नियम सिर्फ दूसरों के लिए होते हैं… लेकिन जब ‘ऑपरेशन लगाम’ सड़कों पर उतरता है, तो गलती करने वाला बच नहीं सकता।

Advertisements

रुद्रप्रयाग में पुलिस अब सिर्फ जुर्म को नहीं रोक रही, बल्कि बेपरवाह सोच पर लगाम कस रही है। सख़्त जांच, कड़ी निगरानी और बेधड़क कार्रवाई के साथ जनपद पुलिस ने साफ कर दिया है – ये इलाका अब नियमों से चलेगा, मनमर्जी से नहीं।

 

रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन लगाम” के तहत सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में फाटा और सोनप्रयाग क्षेत्रों में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर के नेतृत्व में जब चेकिंग अभियान चलाया गया, तो नतीजे चौंकाने वाले थे। एक व्यक्ति के कब्जे से 10 किलो कच्चा चिकन, जबकि दूसरे से 5 बीयर की बोतलें बरामद की गईं। दोनों मामलों में पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए जब्त सामग्री का विनष्टीकरण कर दिया है।

सिर्फ इतना ही नहीं—ओवरक्राउडिंग, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है। जिले भर में इस अभियान के तहत हर चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है और राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

 

“ऑपरेशन लगाम” अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि रुद्रप्रयाग की सड़कों पर चलता हुआ नियमों का संदेश बन चुका है। पुलिस का साफ इशारा है – चाहे छोटी लापरवाही हो या बड़ी गैरकानूनी हरकत, अब हर चीज़ पर सख़्त लगाम लगेगी।

 

 

Advertisements

Leave a Comment