सोशल मीडिया पर गंदगी परोसने वाली महक और परी पर चला पुलिस का डंडा, अश्लीलता फैलाने वालों को सबक

Advertisements

सोशल मीडिया पर गंदगी परोसने वाली महक और परी पर चला पुलिस का डंडा, अश्लीलता फैलाने वालों को सबक

 

सोशल मीडिया को वायरल कंटेंट का अड्डा समझने वालों के लिए एक सख्त चेतावनी आई है, और इस बार ये चेतावनी बनी है गिरफ्तारी की गूंज। उत्तर प्रदेश में महक और परी नाम की दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,

Advertisements

 

 

जो लंबे समय से इंस्टाग्राम पर गालियों से भरे, अभद्र और अश्लील वीडियो पोस्ट कर रही थीं। इन दोनों के वीडियो पर लाखों व्यूज आ रहे थे, लोग शेयर कर रहे थे, फॉलो कर रहे थे और यही हिम्मत बनती गई इन दोनों की अश्लीलता को और खुलकर परोसने की। पुलिस ने अब इन पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और इनकी गिरफ़्तारी से सोशल मीडिया पर मर्यादित व्यवहार की बात दोहराई जा रही है। लेकिन इस कार्रवाई से एक और बड़ा सवाल खड़ा हुआ है

 

 

— आखिर इनको इतना हौसला देने वाले लाखों व्यूवर्स कौन हैं? जब तक समाज का एक बड़ा वर्ग इस तरह के कंटेंट को देखना बंद नहीं करता, तब तक महक और परी जैसे लोग सोशल मीडिया पर खुलेआम बेहूदगी फैलाते रहेंगे। अगर व्यू नहीं मिलेंगे तो ये वायरल होने की चाहत खुद खत्म हो जाएगी। ज़रूरत है कि यूज़र्स अब जागरूक बनें, गंदगी को सपोर्ट करने की बजाय रिपोर्ट करें, और सोशल मीडिया को एक बेहतर प्लेटफॉर्म बनाने में अपना योगदान दें। यूपी पुलिस की यह कार्रवाई एक नजीर है, और अगर हम सब साथ दें तो ऐसे तमाम महक और परी सोशल मीडिया से खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे।

Advertisements

Leave a Comment