TikTok की भारत में वापसी?—वायरल अफवाहें फैली, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

Advertisements

TikTok की भारत में वापसी?—वायरल अफवाहें फैली, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

 

भारत में सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच एक बार फिर चर्चा गर्म है कि TikTok की वापसी होने वाली है। हाल ही में Twitter (अब X), Instagram और YouTube पर कई पोस्ट्स वायरल हुईं जिनमें दावा किया गया कि Short Video App TikTok बहुत जल्द इंडिया में दोबारा Launch होने जा रहा है। इन पोस्ट्स में Screenshots और Fake Notifications तक शेयर किए गए, जिनमें लिखा था कि TikTok India Team ने सरकार के साथ बातचीत पूरी कर ली है और App Play Store व App Store पर फिर से Available होगा। हालांकि अभी तक न तो TikTok की Parent Company ByteDance और न ही भारत सरकार की तरफ से कोई Official Confirmation आया है।

Advertisements

 

गौरतलब है कि जून 2020 में भारत सरकार ने TikTok समेत 59 Chinese Apps को Data Privacy और National Security के आधार पर बैन कर दिया था। उस समय TikTok के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा Active Users थे और यह ऐप देश का सबसे Popular Short Video Platform माना जाता था। Ban के बाद Instagram Reels, YouTube Shorts और Moj जैसे Indian Alternatives ने तेजी से Popularity हासिल की और Market Capture किया। अब जब TikTok की वापसी को लेकर Rumours फैल रहे हैं तो यूज़र्स में Curiosity और Excitement साफ देखी जा सकती है।

 

Experts का कहना है कि अगर TikTok दोबारा लौ

टता है तो

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *