लंपी बीमारी से जनपद मे अभी तक 15 पशुओं की मौत

Advertisements

लंपी बीमारी से जनपद मे अभी तक 15 पशुओं की मौत।

Lampi Virus : पिथौरागढ़ मे लंपी बीमारी से अभी तक 15 पशुओं की मौत हो चुकी है।वंही वर्तमान मे 400 पशु बीमारी से ग्रसित है।पिथौरागढ़ मे 1.60 लाख गाय है जिनमें से अभी तक 65,000 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। पिथौरागढ़ मे पशुधन अधिकारियों व चिकित्सकों की कमी के कारण तीस पशुधन अधिकारी रुद्बरपुर और नैनीताल से यंहा रोग की रोकथाम और टीकाकरण के लिए भेजे गए।

डाँ.पी.के.जोशी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया विगत एक महिने से जनपद मे लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिला है।हमने जिलाधिकारी के माध्यम से सभी बार्डरो को पशुओं के मूवमेंट के लिए बंद करा दिया था। वेक्टर बोन डिजीज है।वायरल डिजीज है।तो थोड़ा समय लग रहा है।हमने प्रत्येक पशु चिकित्सालय मे टीमें गठित की हुई है।और उनके द्बारा नियमित रुप से टीकाकरण और जंहा बीमारी फैली है वंहा कैम्प लगाए जा रहे है।अभी तक 65 हजार से ज्यादा गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण कर दिया है। प्रथम फेज मे एक लाख पशुओं का लक्ष्य रखा है।35 हजार पशुओं का टीकाकरण और करने जा रहे है।अभी 22 सौ से अधिक पशु बीमारी से ग्रसित पाए गए।जिसमें 18 सौ पशु उपचार के दौरान ठीक हो गए है।अभी चार सौ पशु बीमारी से ग्रसित है।लंपी से 15 गोवंशीय पशुओं की डेथ पाई गई है।

Advertisements

Leave a Comment