मणिपुर में हिंसा पर रोक लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने किया शांति समिति का गठन राज्यपाल को बनाया अध्यक्ष
Manipur News : मणिपुर में भड़की हिंसा को रोकने के लिए गठित शांति समिति का गठन किया गया है जातीय हिंसा रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है काफी लम्बे समय से मणिपुर हिंसा में लोगों का नुकसान हो रहा है मणिपुर में दहकती हिंसा की आग को रोकने के लिए केन्द्र सरकार चिंतित है और लगातार केन्द्र सरकार के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। उन्हीं प्रयासों मेें से एक प्रयास शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शांति समिति राज्यपाल की अध्यक्षता में बनाई गई केन्द्र सरकार के द्वारा गठित शांति समिति में प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्य जगत से जुड़े हुए लोग और अन्य कई समूहों के लोगों को भी शामिल किया गया था उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर आज जातीय हिंसा से जूझ रहा है और इसकी शांति के लिए केन्द्र सरकार अपना लगातार प्रयास कर रही है और शांति समिति का गठन किया और प्रदेश के राज्यपाल को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों को और अलग-अलग पार्टीयों के नेताओ को भी इसमें शामिल किया ग्रह मंत्रालय ने दी ये जानकारी
समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों को शामिल किया गया
केन्द्र सरकार के द्वारा गठित शांति समिति में प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्य जगत से जुड़े हुए लोग और अन्य कई समूहों के लोगों को भी शामिल किया गया यह समिति अलग-अलग जातीय संगठनों से बात करेगी और उसके साथ जो लोग संघर्ष कर रहे हैं उनके लिए शांतिपूर्ण बातचीत को बढ़ावा देगी ग्रह मंत्रालय का कहना है कि यह समिति सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को भी बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी ताकि अलग-अलग जातीय संगठनों के बीच सद्भावनापूर्ण बातचीत हो सके
हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष इंफाल पहुंचे छह महिने के अंदर देनी है रिपोर्ट
अमित शाह ने दिया था यह एलान
बताते चलें कि मणिपुर में बीते हुए लगभग छह महिने से हिंसा का दौर चल रहा है और इस हिंसा में अब तक लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं इस हिंसा पर रोक लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों को भी तैनात किया है और बीते दिनों में केंद्रीय ग्रह मंत्री ने मणिपुर का दौरा किया और लगभग चार दिन तक वहीं रहें थे और इसी के दौरान मणिपुर की शांति के लिए शांति समिति का गठन करने की बात कही थी।