Sensex-Nifty में आज जबरदस्त हलचल: कभी तेज़ी तो कभी गिरावट, निवेशकों की सांसें अटकी रहीं
भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन पूरी तरह उतार-चढ़ाव भरा रहा जहां Sensex और Nifty दोनों इंडेक्स ने निवेशकों को पूरे दिन झटका देते हुए कभी तेज़ी तो कभी गिरावट का सामना कराया, जिससे मार्केट में अस्थिरता और अनिश्चितता का माहौल बना रहा। सुबह बाजार की शुरुआत पॉज़िटिव नोट पर हुई थी जब एशियाई बाज़ारों से मज़बूत संकेत मिले और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा रेट में बदलाव को लेकर स्थिरता के संकेत दिखे, लेकिन दोपहर होते-होते विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली, क्रूड ऑयल प्राइसेस में अचानक तेज़ी और रुपये में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजा नीचे