उत्तराखंड से यूसीसी का शंखनाद देवभूमि बनी समान नागरिक संहिता लागू करने वाली पहली राज्य
अज़हर मलिक
उत्तराखंड ने फिर से इतिहास रच दिया है! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को बीजेपी के वैचारिक एजेंडे का अहम हिस्सा बताया, तो साथ ही यह भी साफ कर दिया कि उत्तराखंड इस पहल का केंद्र बिंदु बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रेरणा का नतीजा बताते हुए ऐलान किया कि जनवरी 2025 से यूसीसी उत्तराखंड में पूरी तरह लागू हो जाएगी।
अब देवभूमि न सिर्फ पर्यटन और आध्यात्मिकता में, बल्कि कानून और समानता के नए प्रतिमानों में भी देश को रास्ता दिखाएगी।