एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशन में बड़ी कामयाबी: साइबर ठगी गैंग का 25,000 का इनामी मास्टरमाइंड रुद्रपुर से गिरफ्तार

Advertisements

एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशन में बड़ी कामयाबी: साइबर ठगी गैंग का 25,000 का इनामी मास्टरमाइंड रुद्रपुर से गिरफ्तार

समीर सलमानी

उधम सिंह नगर पुलिस ने एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में साइबर ठगी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है—म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर करोड़ी की ठगी कराने वाला शातिर मास्टरमाइंड रोहित सोनी (निवासी थाटीपुर, ग्वालियर, मप्र; उम्र 25 वर्ष) कोर्ट के पास, रुद्रपुर नैनीताल रोड से 27-08-2025 को शाम 4:50 बजे गिरफ्तार हुआ। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था और एसएसपी द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित था।

Advertisements

 

 

केस की शुरुआत FIR No. 254/2025 (कोतवाली रुद्रपुर) से हुई, जिसमें वादी हरबंस लाल के SBI रुद्रपुर (किच्छा रोड) खाते से 13-05-2025 को ₹5,000 और 19-05-2025 को ₹49,999.99—कुल ₹54,999 की धोखाधड़ी दर्ज हुई थी। जांच में सामने आया कि गैंग संगठित तरीके से फर्जी/प्रॉक्सी खातों, मोबाइल-SIM, एटीएम-चेकबुक और डिजिटल टूल्स के जरिए रकम उड़ाता था, जिस आधार पर धाराओं में 3(5), 111 BNS की बढ़ोतरी भी की गई। पुलिस ने इससे पहले इसी गैंग से जुड़े कई आरोपियों—मनोज सैनी, अजय सैनी, सत्यपाल, पुष्पेन्द्र उर्फ पोरस, विशुराज, रितिक और शेरु सिंह—को दबोच कर मोबाइल, 12+ ATM, 13 चेकबुक, 21 भरे चेक, पासबुक, Aadhaar-PAN, QR स्कैनर, डोंगल, डायरी आदि बरामद किए थे; पूछताछ में नेटवर्क के काम करने का तरीका, बैंक खातों की हेरफेर और रकम की लेयरिंग का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया।

 

 

मास्टरमाइंड मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मामलों में वांछित रहा है; गिरफ्तारी के बाद उससे गैंग के शेष सदस्यों, हैंडलरों और प्रयुक्त खातों/डिवाइसों के बारे में विस्तार से पूछताछ चल रही है—डिजिटल फॉरेन्सिक, CDR/IMSI/IMEI ट्रेस और बैंकिंग ट्रेल के आधार पर आगे की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय साइबर ठगी के नेटवर्क को बड़ा झटका देगी, पीड़ितों के धन की रिकवरी और भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए यह केस टेम्पलेट इन्वेस्टिगेशन की तरह इस्तेमाल होगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल/लिंक/QR कोड पर विश्वास न करें, बैंक डीटेल साझा न करें, और ठगी का संदेह होने पर तुरंत 1930 (National Cyber Helpline) या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएँ—The Great News इस कार्रवाई से जुड़ी हर अहम अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *