एसएससी घोटाले में कुलपति को किया गिरफ्तार,CBI की बड़ी कार्रवाई

Advertisements

देखें कहां के कुलपति को सीबीआई ने किया

 गिरफ्तार एसएससी घोटाले में कुलपति को किया गिरफ्तार

CBI ने SSC घोटाला मामले में स्कूल सेवा आयोग (SSC) के पूर्व अध्यक्ष और अब उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीर भट्टाचार्य को शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति में कथित तौर पर अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया। CBI सूत्रों के हवाले समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।इससे पहले बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली और कोलकाता में छह जगह छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान क्या सबूत मिले हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला 2014 का है। तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं।वहीं, एसएससी घोटाला मामले में अलीपुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को 21 सितंबर तक सीबीआई को रिमांड पर भेज दिया था। सीबीआई ने एसएससी भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को यहां अलीपुर जिला अदालत में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की हिरासत की मांग की थी। चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने अब तक फ्लैटों से आभूषण और दूसरी संपत्तियों सहित लगभग 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। वहीं, एसएससी घोटाला मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को 21 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *