कर्नाटक में थप्पड़बाज मंत्री की दबंगई, महिला के थप्पड़ जड़ने के बाद वीडियो हुआ वायरल
कर्नाटक के मंत्री का थप्पड़ मारने का मामला सामने आ रहा है। जहां चामराजनगर में जमीन के मालिकाना हक बांटने के एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्न द्वारा महिला को थप्पड़ मारा गया है। उधर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है। बता दें कि शनिवार को मंत्री वी सोमन्न जमीन का मालिकाना हक के कागज बांट रहे थे इसी दौरान महिला फरियाद लेकर मंत्री के पास पहुंची थी। महिला का कहना है कि वह अपने फरियाद के संबंध में कई बार शिकायतें की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बारे में जब उसने मंत्री के सामने नराजगी जताई तो मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में थप्पड़ के बाद महिला मंत्री के पैर छूती हुई भी नजर आ रही है। उधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मंत्री की काफी आलोचना की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने तीखी आलोचना करते हुए अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।