WhatsApp chat : एक मां ने बेटी को भेजा एक लिंक और बोली ऐसे पुरुषों से सावधान रहो. बेटी ने की मां की chat viral

Advertisements

Whatsapp Chat Viral : सोशल साइट प्लेटफॉर्म पर एक whatsaap chat वायरल हो रही है जिस में एक काफी दिलचस्प चीज देखने को मिल रही है जहां एक मां ने अपने बेटी को समझाया की देश दुनिया में ऐसे मर्दों से सावधान रहना वरना उन मर्दों से तुमको दोखा मिल सकता है और तुम टूट भी सकती हो 

 

 

Advertisements

 

मां की व्हाट्सएप चैट वायरल ( Mother Whatsapp Chat Viral) : जैसे-जैस बच्चे बड़े होते जाते हैं तो मां-बाप को उनकी परवाह सताने लगती है कि कहीं बच्चे गलत संगत में ना आकर बिगड़ जाएं, इस बात की परवाह करते हुए मां बाप अपने बच्चों को हर वक्त समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ बच्चे अपने मां-बाप की बात मानने को तैयार ही नहीं रहते, अधिकांश घरों में अपने बेटे को पिता समझाने की कोशिश करता है और मां उसे दुलार करती है, लेकिन अगर कोई बेटी हो तो उसको मां समझाने का पूरा प्रयास करती है ऐसा ही कुछ सोशल प्लेटफॉर्म में वायरल हो रहा है, जब एक मां ने अपनी बेटी को समझा और दुनिया में ऐसे मर्दों से दूर रहकर सावधानी बरतने की बात कही, और बताया अगर ऐसे मर्दों के करीब तुम रही तो तुम्हें धोखा मिल सकता है और तुम बुरी तरह टूट सकती हो

अपनी बेटी को समझाते हुए एक माने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और कहीं सारी बातें लिखी एक मां ने अपनी बेटी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हुए चेतावनी दी कि वह ऐसे मर्दों से सावधान रहें उनके साथ खुलने मिलने के तरीके से सावधान रहें जबकि महिला ने शब्दों को काफी मुश्किल तरीके से लिखा और उनकी बेटी ने हां में जवाब दिया मां ने कहा लड़को और पुरुष के साथ सावधान रहना देश में बहुत सारी मुश्किलें हैं हर जगह हताश पुरुष मौजूद हैं. फिलहाल, एक शब्द काफी है.’ अपनी मां के वॉट्सऐप मैसेज पर प्रतिक्रिया देते हुए बेटी ने कहा कि हां वह सतर्क रहेगी. दरअसल, उसकी मां को लगता है कि वह पुरुषों के साथ जल्द ही घुल- मिल जाती है और समझ नहीं पाती.

 

 

मां से बेटी द्वारा उन मर्दों से सावधान रहने का वादा वादा किया और वादा करने के बाद मां ने कहा तुम पुरुषों के साथ घुलमिल जाते हो, बेटी ने मां और बेटी की चैट का कैप्शन के साथ ट्विटर पर साझा किया मेरी मां को देखें.’

अलग-अलग लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी, एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘मैं इसके नीचे गिर नहीं सकती. में अपनी मां को जानती हूं. इसलिए में अपनी मां को बता देती हूं कि में किस लड़के से मिल रही हूं.’ और एक यूजर ने कहा, ‘उसने तुम्हे प्यार में पड़ने के लिए जाल बिछाया है. भगवान के नाम पर तुम किसी पुरुषों के साथ जल्द मत घुला-मिला करो.’ तो और तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आप इसके प्यार में कैसे पड़ गए? अधिकांश लोग मीलों दूर से पता लेते हैं, खासकर हममें से जिनके सख्त माता-पिता हैं.’

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *