हुस्न के दीवाने DSP ने बुलाई कॉलगर्ल , ले उड़ी DSP साहब का फोन
जिसके बाद कॉलगर्ल भेजने वाली सहरसा की महिला ने खुलासा किया कि मधेपुरा के प्रभारी एसपी के घर पर कॉलगर्ल जाती है.इतना ही नही इससे पहले भी अय्याश डीएसपी 3 बार कॉलगर्ल को अपनी रातें रंगीन करने के लिए सरकारी आवास पर बुला चुका है।
बिहार के मधेपुरा में एसपी का सरकारी मोबाइल फोन गुम होने के बाद जब खोजबीन की गयी थी तो फोन एक कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास मिला था. महिला ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि वो डीएसपी अमरकांत चौबे के पास लड़कियां भेजती थी. पैसा नहीं मिलने के बाद फोन गायब कर दिया था. महिला के बयान का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर इसकी जांच चल रही है.
डीआइजी शिवदीप लांडे ने सुपौल एसपी के नेतृत्व में करायी जांच
मधेपुरा के कॉलगर्ल मामले की जांच मुख्यालय के निर्देश पर हो रही है. कोसी क्षेत्र के डीआइजी शिवदीप लांडे ने सुपौल एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके इस मामले की जांच कराई है. डीआइजी को जांच रिपोर्ट बुधवार को सौंप दिये जाने की संभावना है. शिवदीप लांडे ने इस मामले की जांच रिपोर्ट 36 घंटे के अंदर सौंपने को कहा था.
सप्लायर के फोन में राज
सुपौल एसपी के नेतृत्व में जिस चार सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की है उसने सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला का फोन भी खंगाला है. गिरफ्तार महिला के फोन के सीडीआर को चेक किया गया है जिसमें कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन मोबाइल नंबरों में कुछ पुलिसकर्मियों और जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले लोगों का नंबर भी मिला है. हालाकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
बता दें कि बीते तीन सितंबर को एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें महिला मधेपुरा के मुख्यालय डीएसपी अमरनाथ चौबे के घर से जिला एसपी का मोबाइल फोन उड़ाने की बात कबूल रही थी. महिला ने पुलिसकर्मियों पर कॉलगर्ल मंगवाने और पैसे नहीं देने का आरोप लगाया. ये वीडियो थाना में बयान ले रहे पुलिसकर्मियों में ही किसी ने लीक कर दिया और हंगामा मच गया. पटना में पुलिस मुख्यालय से लेकर सीएम कार्यालय तक इसे लेकर गंभीर है. इस मामले में कई अधिकारी नप सकते हैं.