चमोली में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में दो शिक्षकों की हुई मौत
चमोली के शिलफाटा गांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो शिक्षकों की मौत पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतकों के शवों को रेस्क्यू किया। बता दें की आदिबद्री के शिलफाटा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एसडीआरएफ की टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची। जहां उन्होंने मृतकों के शवों का रेस्क्यू किया। वाहन में सवार तीनों लोग शिलफाटा विद्यालय में शिक्षक के रूप में तैनात है।