Champawat News : चंपावत में 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरी महिला की फायर कर्मियों ने बचाई जान

चंपावत में 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरी महिला की फायर कर्मियों ने बचाई जान
Advertisements

चंपावत में 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरी महिला की फायर कर्मियों ने बचाई जान

 Champawat News : चंपावत में एक महिला पेड़ से काफल तोड़ने के दौरान फिसल कर पेड़ के नीचे बने 40 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी ग्रामीणों के द्वारा चंपावत पुलिस को सूचना दी गई वहीं लोहाघाट के फायर स्टेशन (Station) प्रभारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि फायर स्टेशन लोहाघाट को डीसीआर चम्पावत द्वारा सूचना दी कि ग्राम- बर्दोली( चम्पावत) में एक महिला गड्ढे में गिरी हुई है फायर रेस्क्यू टीम (Resque Team) भेजना सुनिश्चित करें, थापा ने बताया सूचना मिलते ही तत्काल फायर स्टेशन लोहाघाट से एक फायर रेस्क्यू यूनिट मय साज-सज्जा के घटनास्थल को रवाना करी गई,

टीम ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि एक महिला देवकी देवी जो कि जंगल में काफल तोड़ने गई थी अचानक पैर फिसलने के कारण वह काफल के पेड़ के नीचे बने लगभग 40 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी , गड्ढे में गिरने से कारण महिला का एक पैर फैक्चर हो गया था उन्होंने बताया मौके पर मौजूद कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा महिला को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया जा रहा था।

घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा उपकरणों की सहायता से रैप्लिंग कर गड्ढे में जाकर उक्त घायल महिला को आपदा उपकरणों की सहायता से अथक परिश्रम से सकुशल बाहर निकाला गया तथा घायल महिला को स्ट्रेचर की सहायता से रेस्क्यू कर सड़क पर खड़ी 108 एंबुलेंस तक ले जाकर जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया

Advertisements

फायर यूनिट की वहा पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा तालियां बजाकर भूरी- भूरी प्रशंसा की गई इस कठिन रेस्क्यू के हीरो रहे फायर टीम के डीवीआर राजेश खर्कवाल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए 40 फुट गहरे गड्ढे में उतर कर महिला का सफल रेस्क्यू कर सही सलामत गड्ढे से बाहर निकाला

खर्कवाल के सराहनीय कार्य की ग्रामीणों ने काफी प्रशंसा करी है रेस्क्यू टीम में लीडिंग फायरमैन -राजेंद्र नाथ , चालक -राजेश खर्कवाल ,भैरव सिंह ,फायरमैन प्रमोद कुमार ,गौरव कुमार। आदि शामिल रहे

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *