होस्टल में वार्डन की बेहरमी, जबरन बाल काट छात्रों को डंडे से पीटा

Advertisements

होस्टल में वार्डन की बेहरमी, जबरन बाल काट छात्रों को डंडे से पीटा

चंपावत के एक होस्टल से वार्डन की बेहरमी करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के होस्टल में वार्डन पर छात्रों के जबरन बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगा है। वहीं वार्डन की इस बर्बरता से परेशान होकर परेशान छात्र रात को ही थाने पहुंच गए और वार्डन के खिलाफ कार्यवाई की मांग करने लगे। उधर इस मामले पर प्रधानचार्य ने एक्शन लेते हुए आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने मंगलवार देर रात अपने हाथ से सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए और जब छात्रों ने बाल काटने से मना किया तो आरोपी वार्डन ने जबरदस्ती बाल काटने के बाद डंडे से एक छात्र की पिटाई शुरू कर दी। वहीं छात्र के भागने के बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने पहुंच गए। इस बीच प्रधानचार्य गोपाल राम भी थाने पहुंच गए और छात्रों को समझाकर विद्यालय ले गए। सीओ विपिन पंत का कहना है कि छात्रों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। प्रधानचार्य का कहना है कि छात्रों की शिकायत के बाद वार्डन की निलंबित कर दिया गया है और 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *