देहरादून में आफत की बारिश, मालदेवता में टापू पर फंसे 5 युवक
उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे भूस्खलन ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। उधर देर शाम हुई भारी बारिश से मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ गया और यहां पिकनिक मनाने गए 5 युवक टापू पर फंस गए । वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पांचों युवकों का रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला। बता दें कि कंट्रोल रूम को सोमवार देर शाम सूचना मिली कि मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच टापू पर 5 युवक फंस गए है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुचंकर पांचों युवकों का रेस्क्यू करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी युवक देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले है