महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Advertisements

महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Massoorie News : पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का मसूरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर भव्य स्वागत करा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह कोश्यारी जिंदाबाद के नारे लगाए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वह राजनीति में लंबे समय से है उत्तराखंड का निर्माण में उनके द्वारा काम किया गया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) बनाने के पीछे मकसद था कि उत्तराखंड को आत्मनिर्भर उत्तराखंड हो यहां स्वरोजगार से लोग जुड़े। उन्होंने कहा कि उनको बहुत अच्छा लगता है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड के युवाओं ने पहाडी क्षेत्रो से हो रहे पलायन को लेकर काम करना षुरू किया। युवाओं द्वारा अपने आसपास के क्षेत्र को हराभरा करने के लिये विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जा रहे है

अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने के लिय छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर रहे हैं। वही होमस्टे का उद्योग भी बेहतर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊं का दौरा किया गया वहां पर मच्छी पालन का काम बहुत अच्छी तरीके से किया जा रहा है और लोगों को आर्थिक रूप से भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहले वह कुमाऊं (Kumaun) के दौरे पर थे गढवाल के दौरे पर है । वहां उत्तरकाशी जा रहे है जहा पर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लोगो द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखेंगे और उनको प्रोत्साहित करेंग उन्होंने कहा कि जवाब महाराष्ट्र के राज्यपाल थे तो वहां के उत्तराखंड प्रवासी वापस उत्तराखंड आना चाहते हैं उन्होंने कहा जो रिवर्स माइग्रेशन की ओर उत्तराखंड बढ़ रहा है और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और वह भी यही चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो उत्तराखंड प्रवासी है वह वापस उत्तराखंड आकर रोजगार के साधन से जुड़े। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुत ज्यादा अपार संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डेढ़ साल में तैयार हो जा रहा है व कीवी का पौधा भी तेजी से तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि गांव गांव जाकर प्रत्यक्ष रूप से लोगों द्वारा किए जा रहे कार्य और उद्योगों को देख रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं जिससे कि अन्य नौजवान भी स्वररोजगार के साथ जुड़े। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह उत्तराखंड को स्वाबलंबी बनाने के लिये सभी लोग मिलजुलकर काम करे। वही 2024 के चुनाव के लिए उन्होंने कोई भी टिप्पणी नहीं करी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *