देहरादून में सीएम धामी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, डालनवाला थाने में गंदगी और लापरवाही देख थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

Advertisements

देहरादून में सीएम धामी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, डालनवाला थाने में गंदगी और लापरवाही देख थानाध्यक्ष पर गिरी गाज!

 

मुकेश कुमार 

Advertisements

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अचानक डालनवाला कोतवाली पहुंचने से पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ‘जनसेवा’ के बड़े-बड़े दावे करने वाली खाकी की पोल खुद सूबे के मुखिया के सामने खुल गई।

 

 

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को न केवल थाने में भारी अव्यवस्था और गंदगी का अंबार मिला, बल्कि ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही का आलम यह था कि थानाध्यक्ष (SO) खुद थाने से नदारद पाए गए। मुख्यमंत्री ने इस अनुशासनहीनता और कार्यप्रणाली पर तत्काल ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए डालनवाला थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने का कड़ा फरमान सुना दिया, जिससे पूरे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने वहां मौजूद फरियादियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और पुलिस कर्मियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि जनसेवा में किसी भी तरह की कोताही या शिकायतों के निस्तारण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस तीखे तेवर और ‘ऑन द स्पॉट’ एक्शन ने साफ संदेश दे दिया है कि शासन हो या प्रशासन, जो भी जनता की सेवा में लापरवाही बरतेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा—क्योंकि सीएम धामी अब खुद धरातल पर उतरकर व्यवस्थाओं का हिसाब ले रहे हैं।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *