पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
Dehradun News : देहरादून में फिर एक बार उत्पीड़न का मामला सामने आया बताया जा रहा है जहां पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने अपने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानमंत्री की पोती का विवाह ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन सिंह के पोते अरकेश सिंह से 2017 में हुआ था।
पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रही है इस बात की शिकायत राजपुर के थाने में कि थी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई फिर पुलिस मुख्यालय को शिकायत दर्ज की गई
वहीं उनके पति ने भी उसपर तालाक के बदले आरोप लगा दिया कि एक अरब रूपये और ओडिशा (Odisha) से विधायकी का टिकट लेने की मांग कर रही है फिर उन्होने भी पुलिस मुख्यालय में जाकर शिकायत दर्ज की।
बता दें कि अरकेश सिंह का एक घर देहरादून के राजपुर क्षेत्र में है बीते हुए दिनों में यह दोनो यहीं रहते थे
अंद्रीजा का कहना है कि अरकेश और उनके परिजन शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहे थे वहीं घर के नौकरों और अरकेश के कुछ साथियों पर अभद्रता का आरोप लगाया और अरकेश ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और अंद्रीजा पर कई आरोप लगाए। उनका कहना यह है कि यह दोनों एक साथ नहीं रहना चाहते जिसकी वजह से तलाक के लिए आवेदन कर रहे हैं
कहा जा रहा है कि अंद्रीजा सरोसेगी के जरीये बच्चे की मांग कर रही है साथ ही दस करोड़ की भी मांग कर रही है अरकेश खुद भी विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं
अरकेश यह कह रहे है कि जब यह मामला न्यायालय पहुंचेगा फिर जो आदेश आएगा उसी के आधार पर ही वह खर्च देगे।
इतना पैसा हमारे पास नहीं और न ही टिकट दिलाने की क्षमता। जबकि अंद्रीजा का कहना है उन्होने कभी पैसे की मांग नहीं की न ही टिकट की।