Dehradun News : पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Advertisements

पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 Dehradun News : देहरादून में फिर एक बार उत्पीड़न का मामला सामने आया बताया जा रहा है जहां पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने अपने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानमंत्री की पोती का विवाह ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन सिंह के पोते अरकेश सिंह से 2017 में हुआ था।
पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रही है इस बात की शिकायत राजपुर के थाने में कि थी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई फिर पुलिस मुख्यालय को शिकायत दर्ज की गई

वहीं उनके पति ने भी उसपर तालाक के बदले आरोप लगा दिया कि एक अरब रूपये और ओडिशा (Odisha) से विधायकी का टिकट लेने की मांग कर रही है फिर उन्होने भी पुलिस मुख्यालय में जाकर शिकायत दर्ज की।
बता दें कि अरकेश सिंह का एक घर देहरादून के राजपुर क्षेत्र में है बीते हुए दिनों में यह दोनो यहीं रहते थे

अंद्रीजा का कहना है कि अरकेश और उनके परिजन शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहे थे वहीं घर के नौकरों और अरकेश के कुछ साथियों पर अभद्रता का आरोप लगाया और अरकेश ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और अंद्रीजा पर कई आरोप लगाए। उनका कहना यह है कि यह दोनों एक साथ नहीं रहना चाहते जिसकी वजह से तलाक के लिए आवेदन कर रहे हैं

Advertisements

कहा जा रहा है कि अंद्रीजा सरोसेगी के जरीये बच्चे की मांग कर रही है साथ ही दस करोड़ की भी मांग कर रही है अरकेश खुद भी विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं
अरकेश यह कह रहे है कि जब यह मामला न्यायालय पहुंचेगा फिर जो आदेश आएगा उसी के आधार पर ही वह खर्च देगे।
इतना पैसा हमारे पास नहीं और न ही टिकट दिलाने की क्षमता। जबकि अंद्रीजा का कहना है उन्होने कभी पैसे की मांग नहीं की न ही टिकट की।

Advertisements

Leave a Comment