Dehradun News : जी 20 से जुड़े कार्य 20 मई तक पूरे करें-प्रेमचंद अग्रवाल
देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को नरेंद्रनगर (Narendra Nagar) में प्रस्तावित जी-20 बैठक से जुड़े कार्य 20 मई तक पूरे करने निर्देश दिए हैं। शहरी विकास निदेशालय देहरादून में हुई बैठक में मंत्री ने जी-20 से जुड़े निकायों में चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी।
उन्होंने कहा कि जी 20 से जुड़े सभी कार्य 20 मई तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने शहरी विकास विभाग के साथ ही नगर निगम, नगर पालिका (Nagar Palika) और पंचायतों को सड़क, पेयजल, स्ट्रीटलाइट और जानकी सेतु आदि कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निकायों में सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कई निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि कुछ का काम जल्द पूरा होने की स्थिति में है। मंत्री ने कार्यों की मॉनीटरिंग को नोडल अफसर की तैनाती के भी निर्देश दिए।