Dehradun News : हज यात्रियों का टीकाकरण अभियान
देहरादून राजधानी देहरादून में हज यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रदेशभर के करीब 500 पुरुष और महिला हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया है।
हज यात्रा पर जाने वाले भविष्य के हाजियों का भी उत्साह देखते ही बनता है हज यात्रियों ने अपनी खुशी का इज़हार करते और वह इसे लेकर काफी खुश हैं। प्रदेश (Pradesh)के हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद ने कहा कि आज संयुक्त रूप से हरिद्वार (Haridwar) और देहरादून (Dehradun) में हज यात्रियों के टीकाकरण किया गया है
ताकि हज यात्रा के दौरान किसी भी हज यात्री को कोई दिक्कत ना हो इसके साथ ही इस मौके पर प्रदेश के हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद , वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने हज की अदाएगी के लिए जाने वाले हज यात्रियों से कामना की है कि वो देश–प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए खुदा की बारगाह में दुआ करें ताकि हमारा देश विश्व में नंबर 1 तो उत्तराखंड प्रदेश देश का पहला सर्वश्रेष्ठ राज्य बने।