दून पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाई, छापेमारी कर पकड़ा जखीरा
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक है ऐसे में आगामी चुनाव को लेकर अवैध शराब के तस्कर भी अलर्ट मोड पर आ गए है और शराब को सप्लाई करने की तैयारी कर रहे है। इस बीच दून पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने बंद घर से 20 लाख की कीमत की 113 पेटी पंजाब मार्का शराब बरामद की है। बताया जा रहा है की शराब हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई की जानी थी। उधर पुलिस की इस कार्यवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए है जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है। बता दें कि देहरादून के नवादा क्षेत्र में एक नए बंद मकान से पुलिस ने पंचायत चुनाव में सप्लाई होने वाली शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस ने घर का ताला तोड़ते हुए 113 पेटी अवैध शराब बरामद की है।