देहरादून में हुई बे मौसम बारिश से उफान पर सुसवा नदी, नदी में आया कचरा, काला व बदबूदार पानी
Dehradun News : देहरादून में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि की वजह से सुसवा नदी उफान पर है। जिसके चलते डोईवाला के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि डोईवाला में चटक धूप के चलते सुस्वा नदी में आए पानी को देख लोग आश्चर्यचकित हैं। ओर आमजन की माने तो मई माह में पहली बार सुसवा नदी में लोगों की सोच से अधिक पानी आया, जिसकी वजह से जानवर चराने आये लोग भी नदी में फंस गए। साथ ही बुल्लावाला गांव जाने वाला वैकल्पिक रास्ता भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।
बता दें कि ये नदी देहरादून की पूरी गंदगी अपने साथ लेकर आती है, जिसकी वजह से यह पानी पूरी तरह काला, बदबूदार व दूषित होता है। ऐसे में इस पानी को क्रॉस करने से शरीर मे चर्म रोग जैसी भयंकर बिमारी हो जाती है। ओर अगर इस पानी का इस्तेमाल जानवर पीने के लिए करते हैं, तो उन्हें भी कई तरह की बमिरियों से जूझना पड़ता है।