दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में शुरू हुई ई बीट पुलिसिंग, डायरी से मिल सकेगा छुटकारा
उत्तराखंड पुलिस ने पब्लिक सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बीट पुलिसिंग की शुरुआत की है। दिल्ली की तर्ज पर सूबे की पुलिस बीट पुलिस को हाईटेक करने जा रही है। जिसके चलते थाना चौकी में तैनात अब बीट अधिकारियों को डायरी से छुटकारा मिल सकेगा। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि अभी तक प्रदेश के पुलिस थाना, चौकियों के बीट अधिकारी अपनी बीट की पूरी जानकारी डायरी में रखते है लेकिन अब सभी थाना और चौकियों के बीट अधिकारियों को ई बीट पुलिसिंग से जोड़ा जाएगा जिसके बाद डायरी का झंझट खत्म हो जाएगा। बता दें कि पुलिस के बीट अधिकारियों को डायरी के बजाय अब ई बीट बुक यानी की टैबलेट दिया जाएगा जिसके बाद ऑफिसर आसानी से ई बीट बुक को अपने फोन में डाउनलोड कर प्रयोग कर सकेंगे। इस ई बीट बुक में हर एरिया के बीट अधिकारी के बीट का मैप होगा जिसका लिंक गूगल से होगा। इससे ये फायदा होगा कि किसी भी घटना के वक्त बीट अधिकारी मैप की मदद से घटना स्थल पर जल्द पहुंच सकेंगे।