मीडिया पर भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक, वायरल सूची में नाम होने पर दी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर मीडिया में चल रही सूची को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक खफा दिखाई दे रहे है। उन्होंने इस सूची में उनके नाम का जिक्र होने को लेकर कड़ा रुख अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे इसको लेकर कानूनी कार्यवाही करेंगे।
विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले ने पकड़ा तूल
हरिद्वार में कैंसर जांच एवम जागरूकता शिविर में प्रतिभाग करने निशंक हरिद्वार पहुंचे थे। निशंक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा भर्ती मामले में सरकार स्टैंड ले रही है संपत्ति तक जब्त करने की कार्यवाही की जा रहा है। लेकिन मीडिया में उनके नाम से जो सूची प्रचारित की जा रही है उसको लेकर वे कानूनी कार्यवाही करंगे। बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा में भाई भतीजावाद के तहत भर्ती किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष की जांच कमेटी के गठित कर दी थी।