हरीश रावत शुरू करेंगे कांग्रेस से जुड़िए यात्रा

Advertisements

हरीश रावत शुरू करेंगे कांग्रेस से जुड़िए यात्रा

Dehradun News :  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड ( Uttarakhand) में कांग्रेस (Congress) से जुड़िए यात्रा शुरू करने की घोषणा की है। रावत के अनुसार, वो अपना समय उत्तराखंड और खासकर हरिद्वार-अल्मोड़ा को देंगे। रावत ने सोशल मीडिया  (Media
)पर एक पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी।

पोस्ट(Post) में रावत ने लिखा है कि अब वो खुद को उत्तराखंड तक ही सीमित करते हुए बतौर रिजर्व प्लेयर रखेंगे। बकौल रावत, मेरी राजनीतिक पारी में कांग्रेस के साथ अल्मोड़ा और हरिद्वार का विशेष योगदान रहा है। ऐसे में मैं इन दो जिलों पर खासकर फोकस करूंगा। इसके साथ ही प्रदेशभर में कांग्रेस से जुड़िए यात्रा शुरू करूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा में बड़ा लावलश्कर नहीं होगा। वो कुछ ही साथियों के साथ यात्रा करते हुए, लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए वो प्रदेश की जनता का कर्ज उतारने का प्रयास करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment