अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर निगम , जिला प्रशासन, सीपीयू और आरटीओ की टीमों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
किशन नगर में कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। उन्हें टीम ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। देर शाम तक कुल 270 के करीब चालान काटे गए। तीन लाख रुपये से ज्यादा जुर्माने की राशि वसूल की गई। नगर निगम की टीम ने 129 चालान काटे गए 2 लाख 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस विभाग की टीम ने कुल 81 चालान काटे, 40 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया। आरटीओ विभाग की टीम ने 60 चालान काटे, 65 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल किया। टीमों ने मोहब्बेवाला से निरंजनपुर, धूलकोट से कुआवाला, ब्रह्मकमल चौक राजपुर रोड से कैनाल रोड, आईटी पार्क क्षेत्र, आईएसबीटी, घंटाघर व आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई की। 55 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया।