मॉल शॉपिंग कंपलेक्स प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी अक्षय प्रहलाद कोंडे , SP यातायात
देहरादून : राजधानी देहरादून में यूं तो तमाम शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल बनाए गए हैं जिनमें पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है लेकिन यह पार्किंग लोगों की सुविधाओं के लिए नहीं बल्कि जेब काटने के लिए बनाई गई है।। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग उन मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बजाय सड़कों पर ही गाड़ी पार्क कर रहे हैं मामले पर पुलिस सख्त दिखाई दे रही है एसपी यातायात ने पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए हिदायत दी है कि पार्किंग के नाम पर सड़कों का इस्तेमाल ना किया जाए।। मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स में आने वाले लोगों को उसी की पार्किंग में वाहन पार्क करवाएं जाए जिससे यातायात में असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो मॉल शॉपिंग कंपलेक्स प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अक्षय प्रहलाद कोंडे , SP यातायात