भर्ती घोटालों को लेकर दून की सड़कों पर उमड़ा बेरोजगारों का हुजूम, सीबीआई जांच की मांग की
अज़हर मलिक
उत्तराखंड में लगी भर्ती घोटालों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। आज राजधानी दून की सड़कों पर प्रदेश के युवाओं के सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आया। सैकेड़ों की संख्या में बेरोजगारों का हुजूम देहरादून में उमड़ा। जहां युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालकर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इतना ही नहीं आक्रोशित युवाओं ने हाकम सिंह को फांसी दो जैसे नारे लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सरकार पर बेरोजगारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। बॉबी पंवार का कहना है कि राज्य गठन के बाद प्रदेश में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच और घोटालों में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और किसी को भी बख्सा न जाए।