10 रुपये वाला बिस्कुट’ फेम शादाब जकाती विवादों के घेरे में: थाने में फूट-फूटकर रोया महिला कलाकार का पति, लगाए जान से मारने की साजिश के आरोप
सोशल मीडिया डेस्क। अपनी कॉमेडी और “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” जैसे संवादों से करोड़ों लोगों को हंसाने वाले मशहूर डिजिटल क्रिएटर शादाब जकाती (Shadab Jakati) इस समय एक गंभीर कानूनी और पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार विवाद की वजह कोई मजाकिया वीडियो नहीं, बल्कि उनकी टीम में काम करने वाली एक महिला कलाकार के पति द्वारा लगाए गए संगीन आरोप हैं।
मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब महिला कलाकार का पति थाने पहुँचा और पुलिस के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगा। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी, जो शादाब जकाती के साथ वीडियो में काम करती है, अब उसे जान से मारने की साजिश रच रही है। पति के अनुसार, घर में पिछले काफी समय से इस काम और आपसी तालमेल को लेकर कलह चल रही थी, जिसने अब एक खतरनाक मोड़ ले लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पति ने आरोप लगाया कि उसे रास्ते से हटाने के लिए धमकियाँ दी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर, इस पूरे प्रकरण पर शादाब जकाती की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। शादाब का कहना है कि यह उनकी टीम की सदस्य का व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है, जिसमें उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के बयानों की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले चेहरे के साथ इस तरह के विवाद ने इंटरनेट जगत में हलचल पैदा कर दी है।