एक्ट्रेस ने लगाया साजिद खान पर सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप, कहा घूरता था प्राइवेट पार्ट
बिग बॉस 16 अपने पूरे शबाब पर है। कई कंटेस्टेंट शो की लाइमलाइट बने हुए है। तो वहीं शो में फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री के बाद से वह लगातार हेयरसमैंट को लेकर सुर्खियों में चाहें हुए है। कई एक्ट्रेस साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें शो से एलिमिनेट करने की मांग कर रही है। तो वहीं अब एक्ट्रेस और मॉडल शीला प्रिया सेठ ने मीटू के आरोपी साजिद खान को शो में देखकर कई नाराजगी जताने के साथ ही कई बड़े खुलासे भी किए है। एक्ट्रेस शीला प्रिया ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 2008 में साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से ट्रीट किया था। उन्होंने कहा की साजिद खान से वह पहली बार 2008 में मिली थी और एक्ट्रेस ने साजिद से रिक्वेस्ट की थी की वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए उन्हें कास्ट कर लें लेकिन साजिद की हरकतों के बाद एक्ट्रेस ने मना कर दिया। इतना ही नहीं शीला ने कहा की साजिद उनके प्राइवेट पार्ट को घूरता था और कहता था की उन्हें सर्जरी करा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की साजिद ने उन्हें प्राइवेट पार्ट्स में ऑयल लगाने की भी सलाह दी थी।