अक्सर जो फिल्मों के कलेक्शन की बातें होती हैं तो अपने इंडियन सिनेमा में सौ करोड़ को किसी बड़ी ट्रॉफ़ी की तरह देखा जाता है और हाँ वो भी लाइफ टाइम कलेक्शन समझे लेकिन अगर में आपसे बता दू की कोई फ़िल्म लाइफ टाइम नहीं एक दिन भी नहीं सिर्फ तीन घंटे में सौ करोड़ क्रॉस कर लें तो यकीन नहीं होता है ना लेकिन और बहुत सी हकीकत है जिस से होश उड़ने वाले हैं तुम्हारे शायद ऐसी खबर कभी नहीं पढ़ी होगी आपने और जिंदगी में दोबारा सुनोगे भी नहीं शायद अवतार द वे ऑफ वाटर फ़िल्म की रिलीज डेट अनाउंस हुई थी।लुक तब से ही कैलकुलेशन चालू कर दिए थे कि फ़िल्म अच्छी होगी या बुरी वो सेकेंडरी चीज़ है सबसे पहला सवाल दिमाग में आया यह पैसा कितना बनाएगी? ऐक्चूअली अवतार का पार्ट वन 2009 में रिलीज हुआ था। जब टिकिट प्राइस इतने ज्यादा महंगी नहीं हुआ करते थे। उसके बावजूद सुनने सिनेमा की हिस्टरी में सबसे ज्यादा कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया था जीसको तोड़ने में मार्वल वालो का भी पसीना छूट गया जबकि उनकी फॉलोइंग किस लेवल की है शायद बताने की जरूरत है नहीं अब तेरा साल के लंबे इंतजार के बाद अवतार वापस लौट आई है। और इस बार तो टिकट की प्राइस आसमान से भी ऊपर निकल गए हैं और फ़िल्म के पैसे कितने कमाए उससे पहले ये बताना जरूरी है कि इसको बनाने में खर्च कितना आया जी हाँ बजट से उनका तीन हज़ार करोड़ के आसपास है समझ गए तो अब मुददे की बात पहले दिन अवतार थे वो टोटल कितना पैसा छापा है ? इंडिया की बात करेंगे तो ऑफिसियल नंबर चालीस पैंतालीस करोड़ के बीच में है उम्मीद से थोड़ा नीचे रह गया, फिर भी और एंडगेम का डे वन फिफ्टी थ्री करोड़ वाला रिकॉर्ड भी टूटने से बच गया मार्बल जिंदाबाद लेकिन असली सरप्राइज़ की शुरुआत होती है अब जब वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बातें होंगी देखो अवतार ने रिलीज से पहले कुछ प्रीमियर शोज़ किये थे। यूएस और इंटरनेशनल मार्केट्स में जहाँ से अच्छा खासा सत्रह मिलियन डॉलर बोले तो एक सौ, बीस करोड़ का कलेक्शन फ़िल्म की ऑफिशल रिलीज से पहले ही हो गया था अभी कमाल की बात और सुन लो अवतार तो पूरी दुनिया के साथ चाइना में भी सेम टाइम पे रिलीज हुई है ये इतनी स्पेशल चीज़ इसलिए है क्योंकि चाइना के रूल्स ज्यादातर फिल्मों को सेम टाइम पे रिलीज न होने देते है थैंक्स टू जेम्स कैमरन और उनके स्ट्रॉन्ग कनेक्शन अवतार को चाइना की तरफ से ग्रीन लाइट मिल गया, जिसका सीधा सीधा फर्क फ़िल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन पर पड़ा है अब सौ टके का सवाल टोटल कलेक्शन कितना है? भैया अवतार का पूरी दुनिया में और इंडियन रूपीस में कन्वर्ट करके बता दो फटाफट बस यही जानना चाहते हो ना? जवाब है एक सौ चौबीस मिलियन डॉलर से एक सौ, तीस मिलियन डॉलर के बीच में ऐक्टिवेट बताना थोड़ा मुश्किल है इंडियन रूपीस मैं बोलूं तो हज़ार करोड़ और बारह सौ करोड़ के बीच में इन शोर्ट एक घंटे की कमाई अवतार की पूरी चालीस पचास करोड़ बैठती है इस हिसाब से सौ करोड़ कमाने में सिर्फ दो से ढ़ाई घंटे लगे होंगे फ़ोन को सिंपल एक्सपर्ट्स की मानें तो इस स्पीड से फ़िल्म आगे बढ़ेगी तो पांच सौ मिलियन डॉलर का वीकेंड सिर्फ तीन दिनों में फ़िल्म अपने बजट का पैसा तीन हज़ार करोड़ वसूल करने की ईज़ अली अब एक और कमाल की बात सुनियेगा जेम्स कैमरून इस कलेक्शन से ज्यादा खुश नहीं हैं हाँ जी क्योंकि बजट वगैरह को हटाकर उनकी मार्केटिंग पे जितना पैसा लगा है उस हिसाब से उसको टोटल दो बिलियन डॉलर्स इंडियन रूपीस में दस हज़ार करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस करना पड़ेगा मार्केट में हिट कहलाने के लिए देखो चाइना में रिलीज सिर्फ उनको फायदा मिला है जहाँ से फर्स्ट डे अवतार तुने चौबीस मिलियन डॉलर्स बोले तो दो सौ करोड़ का बिज़नेस निकाल दिया और संडे तक कि हंड्रेड मिलियन डॉलर्स मतलब आठ सौ नौ सौ करोड़ क्रॉस कर सकता है लेकिन इंडियन मार्केट्स में स्पीड थोड़ी स्लो है क्योंकि फ़िल्म की टीम ने पहले दिन साठ, करोड़ का एस्टीमेट रखा था जो सिर्फ चालीस पैंतालीस करोड़ के बीच में निकला साउथ में तो सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है फ़िल्म लेकिन नॉर्थ बेल्ट में कलेक्शन ठीक ठाक है कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रिस्पॉन्स नहीं मिला बट दोस्त एक बात तो पक्की है अवतार की ये आंधी इतनी जल्दी नहीं रुकने वाली ये तूफान बनकर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स को हवा हवाई कर देगी वैसे आपने फ़िल्म देख ली क्या?
Avatar Box office collections

Advertisements
Avatar Box office collections
अज़हर मलिक
Advertisements