साजिद खान को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग ने लिखी चिट्ठी
अज़हर मलिक
मी टू कैंपेन से विवादों में घिरे साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर बवाल मचा है, कोई उनके बिग बॉस से बाहर करने की बात कह रहा है तो कोई उनके समर्थन में अपने विचार दे रहा है, वहीं अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शो में साजिद खान की एंट्री को लेकर सवाल उठाएं हैं और उन्होंने इसका केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद को शो से हटाने का आग्रह किया है।
दरअसल बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान इन दिनों बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी रियलिटी शो में एंट्री का हर ओर विरोध हो रहा है। साजिद को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट चल रहे हैं, जिसमें अब नया मोड़ आया है, क्योकि अब दिल्ली महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्री को पत्र लिखकर अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र की कॉपी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो साजिद खान की एंट्री का विरोध किया है और साथ ही अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिख कर साजिद खान को शो से हटाने की मांग की है। स्वाति मालीवाल के ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और साजिद खान के शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से पहले एक्ट्रेसेस ने भी साजिद खान की शो में एंट्री पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
हाल ही में एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने बिग बॉस की एक क्लिप साझा कर किया था, जिसमें साजिद टीवी कलाकारों को लेकर बयान दे रहे हैं। इस क्लिप को रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, हमको लगता है, हमको पता है ये हमारी दुनिया है, ये दुनिया हमने बनाई है अपनी मेहनत से अपने जुनून से और हमारी ऑडियंस, फैंस हमारी ताकत हैं, तो आप बाप जरूर होंगे लेकिन टीवी के नहीं। यहां बिग बॉस में आप भी सभी की तरह कंटेस्टेंट ही हैं।
बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर सोना महापात्रा, जेनिस सीक्वेरा और बरखा दत्त ने ट्वीट कर आपत्ति जताई थी। आपको बता दें साल 2018 में #MeeToo कैंपेन के दौरान साजिद खान पर एक या दो नहीं बल्कि नौ महिलाओं ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें मंदना करीमी और शर्लिन चोपड़ा जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल हैं।