खुलासा, मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान सलमान खान करते थे फ्लर्ट, खींचकर ले जाते थे अलग और सुनाते थे ये गाना

Advertisements

खुलासा, मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान सलमान खान करते थे फ्लर्ट, खींचकर ले जाते थे अलग और सुनाते थे ये गाना

अज़हर मलिक

फिल्मी दुनिया : 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया आप अभी ने जरूर देखी ही होगी, एक्टर सलमान खान और भाग्यश्री के बीच यह एक लव स्टोरी मूवी है, इस मूवी में सलमान खान और भविष्य की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था, पर्द के सामने फिल्म काफी हिट रही और पहली ही फिल्म से भाग्यश्री काफी मशहूर हो गईं. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी कर ली और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब भाग्यश्री ने कमबैक किया है ,1989 रिलीज हुई फिल्म एक बार फिर 2022 में चर्चा होने लगी लेकिन इस बार चर्चाओं पर देगी, लेकिन इस बार की चर्चा पर्दे के सामने कि नहीं पर्दे के पीछे शूटिंग के दौरान की हो रही हैं और हाल ही में पुराने दिनों को याद ताज़ा करते हुए बताया कि सलमान इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे काफी फ्लर्ट करते थे. सलमान खान भाग्यश्री के पास आते और गाना गुनगुनाते, दिल दिवाना, बिन सजना के माने ना. एक्ट्रेस को लगा कि सलमान उनसे फ्लर्ट करने लगे हैं. फिर सलमान उन्हें अकेले में ले जाते और फिर वहीं गाना उन्हें सुनाते. सलमान खान की एक गतिविधियां शूटिंग के दौरान काफी चर्चाओं में रही

Advertisements

 

 

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सलमान से कहना पड़ा कि लोग क्या सोचेंगे? एक्ट्रेस को डर सताने लगा कि उनकी इमेज खराब होगी. फिर सलमान खान ने कहा, मुझे पता है तो एक्ट्रेस ने पूछा क्या जानते हो आप . बाद में बातों ही बातों में सलमान खान ने बताया कि वो दरअसल उनके और उनके बॉयफ्रेंड हिमालय के रिश्ते के बारे में जानते हैं. सलमान और हिमालय के कॉमन फ्रेंड थे, जिनके जरिए एक्ट्रेस के रिलेशन के बारे में सलमान खान को पता चला था. ऐसे में सलमान उनसे मजाक करते थे.

 

 

जानकारी दे दें की फिल्म मैंने प्यार किया मैं मेन किरदार गातोड जी लीड रोल सलमान खान ने शुरुआत की वही दूसरी ओर भाग्यश्री की भी yah first movie thi सूरज बड़जात्या की भी यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म से ही प्रेम का कैरेक्टर सन 1990 के दशक में सलमान के साथ जुड़ा था बाद में वह राजश्री की अन्य फिल्मों हम आपके हैं कौन…. हम साथ साथ हैं…. और प्रेम रतन धन पायो में इसी नाम से नजर आए.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *