Gadar 2 vs OMG 2: सनी देओल की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान, 15 अगस्त पर ‘OMG 2’ से दोगुना किया कलेक्शन
Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection: Sunny Deol ने बॉक्स ऑफिस पर Box Office धमाल मचाया हुआ है. बॉक्स ऑफिस Box Office पर गदर 2 Gadar 2 की आंधीं चल रही है. ये फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बनाने में लगी है तारा सिंह यानी Sunny Deol और सकीना एक बार फिर छा गए हैं. गदर 2 के साथ अक्षय कुमार Akshay Kumar की OMG 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ये फिल्म भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. 15 अगस्त को दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. अब तक का दोनों ही फिल्मों का हाईएस्ट कलेक्शन रहा है. आइए आपको बताते हैं गदर 2 और ओएमजी 2 ने 15 के दिन कितनी कमाई की है
गदर 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही कायम है. इस फिल्म ने 4 दिन में 173.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. गदर 2 ने पहले दिन 4-.10 करोड़, दूसरे दिन 43. 08 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़ और चौथे दिन 38.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब पांचवें दिन का कलेक्शन आ गया है.
15 अगस्त पर की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 15 अगस्त के दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 228 करोड़ हो गया है. गदर 2 पांच दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है इसे 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
OMG 2 ने किया इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार Akshay Kumar की ओएमजी 2 की बात करें तो गदर 2 के मामले में ये फिल्म काफी पीछे चल रही है लेकिन इसकी काफी तारीफ हो रही है. लोगों से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओएमजी 2 ने 15 अगस्त के दिन करीब 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन करीब 75 करोड़ हो जाएगा. ओएमजी 2 अब 75 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और उम्मीद की जा रही है इस वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.