एफिल टावर पर मॉडल्स ने कराया बिकनी फोटोशूट, विवाद छिड़ने के बाद मांगनी पड़ी माफी
दुनिया की मशहूर स्मारक एफिल टावर के पास दो मॉडल्स को फोटोशूट करवाना भारी पड़ गया। विवाद छिड़ने के बाद लड़कियों को न सिर्फ लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा बल्कि अरेस्ट होने से भी लड़कियां बाल बाल बची। बताया जा रहा है कि दो मॉडल्स ने एफिल टावर के पास ऐसी फोटो क्लिक करवाई जिसके बाद बवाल मच गया। उन लड़कियों ने फोटोशूट करवाने के बाद ये पिक्स इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दी। जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और उन्हे फिर फोटो ही हटानी पड़ी। रिपोर्ट्स का कहना है की मॉडल्स ने फोटोशूट अपनी बिकनी बिजनेस को प्रमोट करने के लिए करवाया था लेकिन 31 अक्टूबर को उन्हें फोटो हटवाने के लिए आदेश जारी हुए थे। उधर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद विवाद बड़ गया जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। इन फोटो में मॉडल्स बिकनी को दिखाकर अलग अलग पोसेस देते हुए फोटो शूट करवा रही है। उधर जब लडकियां बिकनी फोटोशूट करवा रही थी तो वहां भीड़ जमा हो गई। इतना ही पुलिस ऑफिसर भी वहां पहुंच गए और मॉडल्स को अरेस्ट करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने मॉडल्स से कहा की यहां के कानून के मुताबिक किसी भी टूरिस्ट प्लेस के सामने न्यूड फोटों शूट करवाना गलत है। वहीं इस हरकत के बाद मॉडल्स को शर्मिंदा होना पड़ा।