एक के साथ एक टिकट फ्री, फिर भी कार्तिक आर्यन की ‘Shehzada पहले दिन इतना ही कमा पाई!

Advertisements

एक के साथ एक टिकट फ्री, फिर भी कार्तिक आर्यन की ‘Shehzada पहले दिन इतना ही कमा पाई!

 

 

Advertisements

 

 

Box Office पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzada ) रिलीज हो गई है। फिल्म शुक्रवार, 17 फरवरी को थियेटर्स पर आई. फैंस को कार्तिक आर्यन की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। पर सारी उम्मीदें पानी पानी हो गई हैं। पहले दिन की कमाई से फिल्म के मेकर्स काफी निराशा ही मिली है।

 

 

 

फिल्म पहले दिन महज बस साथ करोड़ रुपये ही कमा पाई

 

फ़िल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzada) को किंग खान शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) और मार्वल की नई रिलीज ‘एंट मैन-3’ (Ant-Man-3) से तगड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा हैं, फ़िल्म शहज़ादा ( Shehzada ) का पहले दिन का कलेक्शन कार्तिक आर्यन की बेस्ट ओपनर भूल भुलैया-2 से बहुत पीछे रहा है। भूल भुलैया ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म शहज़ादा की ऑक्यूपेंसी केवल 14.05 % रही।

 

 

 

 

 

Box Office इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शहज़ादा ( Shehzada ) के मेकर्स ने पहले दिन ‘बाय वन गेट वन टिकट फ्री’ का ऑप्शन दिया था. इसी वजह से फिल्म पहले दिन 7 साथ करोड़ रुपये कमा पाई है.

 

शहज़ादा ( Shehzada) तेलुगु फिल्म ‘अला बैकुंठपुरामुलू’ का रीमेक है। फिल्म में एक मिडिल क्लास लड़के बंटू की कहानी दिखाई गई है। बंटू को नौकरी पाने की जद्दोजहद के दौरान पता चलता है कि वो एक करोड़पति का पुत्र है। और यहीं से कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा मनीषा कोइराला, राजपाल यादव, कृति सेनन और परेश रावल भी मौजूद हैं। फ़िल्म के डायरेक्ट रोहित धवन है।

 

 

एंट मैन-3′ ( Ant-Man-3) की बढ़िया ओपनिंग

 

शुक्रवार (जुम्मा) 17 फरवरी के दिन एक और फिल्म रिलीज हुई. ‘एंट मैन-3’.( Ant-Man-3 ) फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने कार्तिक आर्यन की शहज़ादा ( Shehzada )से कहीं अच्छा परफॉर्म किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये कमाए।

 

 

 

 

 

इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि कार्तिक आर्यन की ‘शहज़ादा’,( Shehzada ) एडवांस बुकिंग के गेम में मार्वल की फिल्म ‘एंट मैन-3’ ( Ant-Man-3) से बड़े मार्जिन से पिछड़ गई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया था कि गुरुवार देर रात तक ‘एंट मैन-3′( Ant-Man-3) के 1 लाख 6 हजार 500 टिकट्स बिके हैं। वहीं फ़िल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzada) के सिर्फ 25 हजार 825 टिकट्स की बिकी थी।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *