इंसपेक्टर को मां-बहन की गाली देते थे लोग, एक ने रात पर की सारी हदें कॉल कर के दी गालियां..इंस्पेक्टर गायतोंडे
दृश्यम फिल्म का पहला पार्ट तो आप सब नहीं देखा होगा यह पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म का किरदार और कहानी लोगों के दिलों दिमाग में रच बस गई थी। इस फिल्म का दूसरा पाठ भी रिलीज हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा फिल्मी बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन भी इस मूवी ने किया है
इस फिल्म के सभी छोटे बड़े एक्टर्स के किरदार दर्शकों को काफी पसंद आए है, पूरी फिल्म में इंस्पेक्टर गायतोंडे का किरदार सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।इंस्पेक्टर गायतोंडे ठेकेदार ने स्पेक्टर को प्यार नहीं मिला नफरत को नफरत मिलती हुई दिखाई दे रही है एक इंटरव्यू के दौरान
इंसपेक्टर गायतोंडे में कहते हैं कि उन्हें दूसरे पाठ में काम मिला जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी उनके द्वारा यह भी बताया गया कि लोगों ने फिल्म के लिए काफी कुछ कहा यहां तक कि गालियां तक दी।
इंसपेक्टर गायतोंडे को नही लगा था फिर से मिलेंगी फ़िल्म
पूरी फिल्म में इंसपेक्टर गायतोंडे ही था दो दृश्यम में अजय देवगन को फसने वाला पहला शख्स बना ,इंसपेक्टर गायतोंडे यानी कमलेश सावंत ने इस रोल को निभाया है
बॉलीवुड हंगामे में बातचीत करते हुए इंसपेक्टर गायतोंडे यानी कमलेश सावंत बताते हैं कि मैंने मलयालम ओरिजिनल बिल्कुल भी नहीं देखी हैं,पर मेरे साथ में रहने वाले मेरे दोस्तो ने देखी है और बताया की इसमें मेरा किरदार नहीं था।कमलेश सावंत बताते हैं कि मुझे लगा कि हिंदी सिनेमा के दूसरे पार्ट में भी नहीं होगा।
दृश्यम फिल्म के जननी को-प्रोड्यूसर संजीव जोशी ने मुझे पैनोरामा स्टूडियो ऑफिस बुलाया तो में उन के बुलाने का मतलब बिल्कुल भी समझ नहीं पा रहा था मेरे जेहन में पहला सवाल था मुझे यह क्यों बुलाया जा रहा है, मेरे सवालों का जवाब देते हुए संजीव जी बोले क्या बात कर रहे हो कमलेश जी फिल्म दृश्यम पार्ट 1 के आर्टिस्ट फोन कर कर के हमको पूछ रहे हैं कि वो सीक्वल में हैं या नहीं। और आप सवाल कर रहे को की आप को क्यों बुलाया है कमाल है
फिल्म में अजय देवगन की फैमिली को पीटने के बाद मुझे लोगों का रिएक्शन मिला
दृश्यम फिल्म इंस्पेक्टर गायतोंडे का किरदार निभाने के बाद मुझे लोगों की तरह तरह की फीडबैक मिली कमलेश बताते हैं कि मैंने अजय देवगन की फैमिली (सलगांवकर फैमिली ) को फिल्म के अंदर मारा था मेरे इस किरदार से लोगों में खासा नाराजगी देखी गई मेरे लिए टिप्पणी की गई कुछ लोगों ने मुझे निर्दयी कहा, ऐसा नहीं कि सारे रोग मेरे किरदार से लोगों ने नफरत ही की बहुत लोगों ने मेरी एक्टिंग की तारीफ भी की, लेकिन पहला पार्ट रिलीज होने के बाद मुझे काफी नफरत मिली
इंस्पेक्टर गायतोंडे तू बाहर मिला तो कुत्ते की पिटाई करूंगा
इंटरव्यू के दौरान कमलेश ने बताया कि एक बार तो जी टॉकीज जी की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट किया गया,
यह उनके किरदार को डेडिकेटेड था। लोगों से सवाल किए गए की इंस्पेक्टर गायतोंडे अगर मिलेंगे तो क्या करेंगे, और इसमें पहला कमेंट ही था नाइस परफॉर्मेंस और दूसरा कमेंट फिल्म में काफी अच्छी परफॉर्मेंस की, बाहर मिले तो कुत्ते की तरह मारूंगा एक और कमेंट था की गाय छाप तंबाकू भर दूंगा। इंटरव्यू के दौरान कमलेश ने बताया कि उन्होंने आगे की कमेंट नहीं पढ़े, कमलेश का कहना है कि एक बार तो एक शख्स ने उनको फोन किया और पूछा कि क्या उन्होंने ही इंस्पेक्टर गायतोंडे का किरदार निभाया था। जब उन्होंने जवाब दिया, हां तो उन्हें मां-बहन की गाली देना शुरू कर दिया उस को मेने ब्लॉक कर दिया