राजनीति के धुरंधर और फिल्मी हस्तियां रामलीला का करेंगे मंचन, प्रभास करेंगे रावण दहन
दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला में इस बार मोदी सरकार के तीन मंत्री सहित चार सांसद राम मंदिर की तर्ज पर बने स्टेज पर अभिनय करते नजर आएंगे। बॉलीवुड और टीवी जगत के बड़े कलाकारों की इस रामलीला में दशहरे के दिन बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास रावण दहन करेंगे।
लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ऋषि वशिष्ठ और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह फुलस्ते निषादराज का अभिनय करते दिखेंगे। संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का किरदार अभी तय नहीं है। भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी केवट बन श्रीराम को नदी पार कराएंगे। इसके अलावा भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता जनक और पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह कुंभकरण के किरदार में दिखेंगे। सुपरहिट फिल्म बाहुबली के अभिनेता प्रभास दशहरे के दिन मुख्य अतिथि होंगे और रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों पर बाण चलाएंगे। कहते हैं कि प्रभास जल्द एक फिल्म में भगवान राम के रूप में दिखने वाले हैं, ऐसे में वह ही रावण दहन करने के लिए उपयुक्त लगे। कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी आमंत्रित किया गया है।26 सितंबर से छह अक्तूबर तक होने वाली रामलीला में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड और टीवी के कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। टीवी अभिनेता सोनू डागर मर्यादा पुरुषोत्तम राम और शिवानी राघव माता सीता के किरदार में मंच साझा करेंगे। संकट मोचन महाबली हनुमान में लक्ष्मण का किरदार अदा कर चुके अरुण मंडोला मंच पर दोबारा इस किरदार को निभाते दिखेंगे। बॉलीवुड अभिनेता असरानी नारद, निर्भय वाधवा हनुमान और अखिलेंद्र मिश्रा रावण बनेंगे।सांसद मनोज तिवारी आयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान में होने वाली रामलीला में परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ लक्ष्मण तो गोरखपुर सांसद रवि किशन केवट बनने वाले हैं।