लाल साड़ी वाली लड़की रातो रात बनी स्टार दुपट्टा मेरा सॉन्ग पर वीडियो वायरल

Advertisements

लाल साड़ी वाली लड़की रातो रात बनी स्टार दुपट्टा मेरा सॉन्ग पर वीडियो वायरल

 

 

Advertisements

 

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेफॉर्म पर आए दिन एक से एक वीडियो सामने आते रहते हैं. लोगों के लिए अपनी हुनर दुनिया के सामने लाना इसके जरिये आसान हो गया है.सोशल मीडिया कब रातों-रात किसको स्टार बना दे यह कहना तो असंभव सा हो गया है आए दिन सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर कुछ ना कुछ वायरल हो जाता और वायरल भी ऐसा के मिलियन की संख्या में लोग वायरल हुए उस शख्स के फैन हो जाते हैं ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया पर लाल साड़ी में एक लड़की का डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

जिसमें खूबसूरत सी लड़की लाल साड़ी में ऐसे डांस किया कि जिसने भी देखा उसी ने उस लड़की की तारीफ की

https://youtu.be/BqQ20GMjRnhttps://youtu.be/BqQ20GMjRnw

लाल साड़ी वाली लड़की ने इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रखी है और लोगों का अट्रैक्शन अपनी तरफ कर रखा है, वायरल वीडियो ने एक ही दिन में काफी सुर्खियां बटोर ली है। इस वीडियो की वजह से रातो रात लड़की सोशल मीडिया स्टार बन गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की पीले रंग की ब्रालेट के साथ लाल साड़ी पहने अपने बोल्ड मूव्स फ्लॉन्ट कर रही है. Songs dupatta Mera, per पर लड़की के बोर्ड और शानदार मूव्स करीना कपूर को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है इतना ही नहीं वायरल वीडियो में लड़की का सिजलिंग एक्सप्रेशन किसी एक्टर से कम दिखाई नहीं दे रहा

 

वायरल वीडियो द स्क्रीन नाम के एक यूट्यूब से शेयर किया है. ड़की के इस हॉट डांस वीडियो को नेटिजन्स लगातार लाइक कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *